Breaking News

पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट: सेतु निगम ने पैंथर को पांच विकेट से हराया 

लखनऊ। यूपी पीडब्लूडी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया की पीडब्ल्यूडी के 5वें पीडब्लूडी क्रिकेट कप में शनिवार को टूर्नामेंट का 9मैच सहारा सीएसडी ग्राउंड में खेला गया। यह मैच ईएनसी टीम और स्ट्राइकर बीच में खेला गया।

👉हमारे संविधान में स्थायित्व के साथ-साथ परिवर्तनशीलता का एक साथ समावेश : सुरेश खन्ना

पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां मैच संपन्न सेतु निगम ने पैंथर को पांच विकेट से हराया 

ईएनसी टीम ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और 20 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। विवेक सोनी ने 65 रन की पारी खेली।आलोक चौधरी ने चार विकेट और 35 रन की पारी खेली।आलोक को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

👉किशोरों एवं परिवार के बीच बढ़ती दूरी का मुुख्य कारण टेक्नोलाॅजीः डाॅ अवधेश त्रिपाठी

 

पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां मैच संपन्न सेतु निगम ने पैंथर को पांच विकेट से हराया 

वहीं रविवार को खेले गए दूसरे मैच में सेतु निगम और पैंथर के बीच में खेला गया। सेतु निगम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन पैंथर की टीम ने बनाए। पवन द्विवेदी ने 48 रन की शानदार पारी खेली। नेगी ने दो विकेट लिए।

👉कोई कोई हुनर अवश्य सीखे जिससे खुद को स्वरोजगार से जोड़ सके: धर्मवीर प्रजापति

पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां मैच संपन्न सेतु निगम ने पैंथर को पांच विकेट से हराया 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेतु निगम की टीम ने पांच विकेट पर लक्ष्य पार कर लिया। जेडी ने 48 और अजय गौतम ने 32 रन की बेहतरीन पारी खेली। जेडी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता अजय गौतम व स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित आकाश अग्रवाल द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...