Breaking News

Police Station में दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या

बरेली। बारादरी थाना Police Station परिसर में एसआई सत्यवीर सिंह त्यागी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सत्यवीर त्यागी को कुछ समय पहले ही प्रमोशन हुआ था ।

ये भी पढ़ें :- ATS का स्थापना दिवस मनाया गया

Police Station बारादरी में

वो बारादरी थाना Police Station में हेड मोहर्र पद पर तैनात थे। फिलहाल हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद बरेली के समस्त अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को सत्यवीर त्यागी का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सत्यवीर ने मालखाने में रखी रकम गायब होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट में होमगार्ड पर विश्वासघात की बात भी लिखी है। वहीं कुछ साल पहले सत्यवीर की पत्नी की मौत हो चुकी है जिसके कारण वह तनाव में रहते थे।

ये भी पढ़ें :-Kumbh Mela की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की बैठक

 

 

About Samar Saleel

Check Also

Surya Drone Tech 2025 : भारत की रक्षा नवाचार क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन

Special Desk। देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में (Jaswant Ground, Dehradun Cantonment) आयोजित ‘सूर्या ड्रोन ...