Breaking News

Kalka-Howrah एक्सप्रेस में लगी आग, 2 घायल

मंगलवार सुबह दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के धीरपुर गांव से समीप Kalka कालका-हावड़ा एक्सप्रेस में शार्ट सक्रिट के कारण आग लग गई। इस घटना में 2 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।

ये भी पढ़ें – Hamilton ने जीता साल का आखिरी रेस

Kalka से दिल्ली की ओर जा रही थी ट्रेन

सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम ट्रेन कालका से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह जैसे ही ट्रेन धीरपुर के पास पहुंची, तो आग लगने की जानकारी मिली। ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें – Lung cancer से मौत के बढ़ रहे हैं मामले : डॉ. आत्रेय

About Samar Saleel

Check Also

औरंगजेब विवाद को आरएसएस नेता जोशी ने बताया अनावश्यक, कहा- जो भी अनुयायी है वो कब्र पर जाएगा

Nagpur। महाराष्ट्र के औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb’s Tomb) को लेकर छिड़े विवाद को आरएसएस के ...