Breaking News

विशेषाधिकार समिति के सामने 12 जनवरी को पेश होंगे कांग्रेस सांसद, दर्ज कराएंगे बयान

विशेषाधिकार उल्लंघन के मामले में तीन कांग्रेस सांसद 12 जनवरी को संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद अपने-अपने बयान दर्ज कराएंगे। कांग्रेस नेता अब्दुल खालेक ने कहा कि ‘146 सांसद निलंबित किए गए और हमारे मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। अब समिति ने हमें बुलाया है तो हम जाएंगे। हमने संसद सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गृहमंत्री के संसद आकर बयान देने की मांग की थी।’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ‘हम पूछना चाहते हैं कि वह किसकी गलती थी? वह (गृहमंत्री) संसद क्यों नहीं आए? हमने संसद की सुरक्षा के लिए इस मुद्दे को उठाया था और हम आगे भी उठाते रहेंगे। सांसद प्रताप सिम्हा ने आरोपियों को पास जारी किए थे, उन्हें भी निलंबित किया जाना चाहिए था। एक सांसद को आतंकी कहने वाले रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही बृज भूषण के खिलाफ ही कोई कार्रवाई हुई।’

About News Desk (P)

Check Also

तीन देश-पांच दिन, पीएम मोदी ने की 31 द्विपक्षीय बैठक; यूके-चिली समेत पांच नेताओं से पहली बार मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के दौरान विश्व नेताओं के साथ ...