Breaking News

‘मणिपुर हमले में विदेशी मशीनरी के शामिल होने का संदेह’, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का बड़ा दावा

मणिपुर के मोरेह में पुलिस कर्मियों पर मंगलवार सुबह हुए संदिग्ध कुकी उपद्रवियों के हमले पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हमने आतंकवादी समूहों द्वारा लीक किए गए कुछ वीडियो भी देखे हैं। हम केंद्रीय और राज्य बलों के साथ लगातार काम कर रहे हैं। हम उनका मुकाबला कर रहे हैं और एक तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने कहा कि हमले के बाद अतिरिक्त बल भेजा गया है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस हमले में म्यांमार की ओर से विदेशी मशीनरी के शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की धमकी और दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

बदायूं के इस गांव में लगती है सपेरों की महापंचायत, हल किए जाते हैं देशभर से आए विवाद

Badaun। अपने अलग मिजाज के लिए चर्चित बदायूं जिले के हरपालपुर गांव (Harpalpur Village) में ...