Breaking News

कानून से ऊपर कोई नहीं-सीएम

इलाहाबाद. आज हाईकोर्ट के 150वें स्थापना वर्ष का समापन समारोह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर, प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्री, उच्चतम न्यायालय तथा अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के जज समेत अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

इस मौके पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई मापदंड स्थापित करते हुए कई बड़े मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने ने कहा कानून का स्थान शासक से ऊपर होता है,और कानून से चलता है समाज। कानून से बड़ा कभी भी कोई नहीं हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में एक मंदिर भेंट किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने यूएन में खोली ‘आतंकिस्तान’ की पोल

भारत ने (India) संयुक्त राष्ट्र में (United Nations) कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी ...