• जांच में 3421 बिना टिकट के मामले पकड़े गए।
गोरखपुर। महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर के निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में 1 से 7 मई 2024 तक गोरखपुर से बढ़नी, गोरखपुर से पनियहवा तथा गोरखपुर से छपरा रेल खण्ड में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक (टिकट) जांच पवन कुमार मिश्र द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान में 3421 बिना टिकट अथवा बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये, जिनसे रेल राजस्व के रूप में रूपये 25,19,480/- की राशि वसूल की गयी। इस तरह का जांच अभियान आगे भी पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों एवं गाड़ियों में तथा विभिन्न रेल खण्डों पर चलाये जायेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे: लखनऊ मण्डल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन
इस टिकट जांच अभियान में मुख्यालय के टिकट जांच कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा एवं राजकीय रेलवे पुलिस ने अपना योगदान दिया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी