Breaking News

लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्व विधानसभा में भी होने वाले उपचुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज नेता

• तीन दिन के लखनऊ दौरे पर अजय भट्ट ने दूसरे दिन भी ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में किया प्रचार

• सबका-साथ, सबका-विकास सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है, पूर्व विधानसभा से मिल रहे प्रेम का रहूंगा ऋणी-ओपी श्रीवास्तव

• सुबह से ही जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निस्तारण भी कर रहे ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट तीन दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखनऊ के लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए तो उन्होंने प्रचार किया ही साथ ही पूर्वी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव को लेकर भी उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्व विधानसभा में भी होने वाले उपचुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज नेता

गुरुवार की सुबह 10:30 बजे वे लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर में पहुंचे और यहां उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाने के साथ लोकसभा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके साथ ही पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के जनता के प्रति समर्पण की भी सराहना की।

उन्होंने जनता जनार्दन से ओपी श्रीवास्तव को सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में पहुंची जनता ने राजनाथ सिंह जिंदाबाद, ओपी श्रीवास्तव जिंदाबाद के नारे लगाए।

सबका-साथ, सबका-विकास सिर्फ भाजपा में ही कर सकती है

सुबह से लेकर शाम तक ओपी श्रीवास्तव पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को भी सुन रहे हैं। एक नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही सबका साथ और सब का विकास कर सकती है।

लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्व विधानसभा में भी होने वाले उपचुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज नेता

इसीलिए जनता ने भी अपना मन बना लिया है कि अपना बहुमूल्य वोट सिर्फ और सिर्फ भाजपा को ही देना है। मैं पूर्वी विधानसभा के क्षेत्र वासियों द्वारा मिल रहे प्रेम से अत्यंत अभिभूत हूं और यह ऋण उनके सेवा विकास कार्य में ही लगाकर पूरा करूंगा। इस दौरान ओपी श्रीवास्तव ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देने की अपील भी की।

जनसंपर्क अभियान में नहीं रख रहे कोई कमी

सुबह से लेकर शाम ओपी श्रीवास्तव जनता के बीच में बने हुए हैं। ओपी श्रीवास्तव ने गुरुवार को सुबह रहीम नगर चौराहा, लालबहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड, मुंशीपुरवा गांव, गायत्री मंदिर कुर्सी रोड में लोगों से जनसंपर्क किया।

लोकसभा चुनाव के साथ ही पूर्व विधानसभा में भी होने वाले उपचुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज नेता

फिर शाम को सेक्टर-14 विकास नगर, महानगर, गोमती नगर, पुलिया चौराहा हनुमान मंदिर में कई बैठकों और नुक्कड़ सभा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए अपील भी की।

About Samar Saleel

Check Also

सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे, कहा- इनके कारनामे तो रावण जैसे हैं

जौनपुर:  जौनपुर लोकसभा के शाहगंज स्थित नेशनल इंटर कॉलेज पट्टी नरेंद्रपुर में आयोजित जनसभा में ...