Breaking News

‘हियर’ में दिखेगा डी-एजिंग तकनीक का कमाल, फिर से ‘फॉरेस्ट गम्प’ के निर्देशक संग टॉम हैंक्स मचाएंगे धूम

टॉम हैंक्स इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता एक बार फिर से ‘फॉरेस्ट गंप’ के निर्देशक रॉबर्ट जेमेकिस के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हियर’ में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने ‘हियर’ की एक तस्वीर को दर्शकों के संग साझा किया है। इस तस्वीर में फिल्म की अभिनेत्री रॉबिन राइट और टॉम हैंक्स एकदम युवा दिख रहे हैं। टॉम हैंक्स के फैंस में इस फिल्म को लेकर अभी से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘हियर’ को रॉबर्ट जेमेकिस ने एरिक रोथ के साथ मिलकर लिखा है।

रिचर्ड मैकगायर के उपन्यास पर आधारित होगी ‘हियर’
टॉम हैंक्स की आगामी फिल्म ‘हियर’ रिचर्ड मैकगायर के उपन्यास पर आधारित होगी। 2014 में प्रकाशित हुए इस ग्राफिक उपन्यास का नाम भी पर ‘हियर’ ही था। इस उपन्यास में एक ही स्थान पर एक सदी की कहानी लिखी गई है। अब जब रॉबर्ट जेमेकिस इस पर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं तो उन्होंने पूरे 104 मिनट के रनटाइम के दौरान कैमरा को एक बार भी अपनी जगह नहीं हिलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड है।

‘हियर’ है महत्वाकांक्षी फिल्म
निर्देशक रॉबर्ट जेमेकिस ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘मैंने काफी बड़ा रिस्क लिया है इस फिल्म में यह प्रयोग करके। ‘हियर’ से पहले ऐसा कुछ किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया था। फिल्म में एकल परिप्रेक्ष्य कभी नहीं बदलता है, लेकिन इसके चारों तरफ सब कुछ बदलता हुआ आपको दिखेगा। इससे मिलता-जुलता हुआ कुछ शुरुआती मूक फिल्मों में दिखाया गया है, लेकिन ऐसा नहीं जो मैं ‘हियर’ में करने जा रहा हूं। यह काफी जोखिम भरा काम है’।

इस दिन होगी रिलीज ‘हियर’
टॉम हैंक्स फिल्म में ने ‘बेबी बूमर रिचर्ड’ की भूमिका में नजर आएंगे। राइट ने उनकी दिवंगत किशोर प्रेमिका और पत्नी मार्गरेट की भूमिका निभाई है। डी-एजिंग तकनीक का इस्तेमाल के जरिए हैंक्स युवा से लेकर 80 वर्ष के बूढ़े के रूप में दिखाई देंगे। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...