Breaking News

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

छात्रों मे प्रवीण ने सर्वाधिक 127 किलो जबकि छात्राओं मे कशिश मिश्रा ने सर्वाधिक 90 किलो वजन उठाया

बिधूना/औरैया। कस्बा के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में बुधवार को माध्यमिक विद्यालय की जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के 4 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग सभी स्थानों पर श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेेज बिधूना के छात्र/छात्राओं का दबदबा रहा। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधिका एवं भाजपा नेत्री मंजू सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उन्होने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

बुधवार को कस्बा बिधूना में आयोजित जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना, सर्वोदय इंटर कालेज सांफर, नेहरू स्मारक इंटर कालेज कैथावा एवं सच्चिदानंद इण्टर कालेज लहरापुर के बच्चों ने भाग लिया। इस पूरी भारोत्तोलन प्रतियोगिता में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के वेटलिफ्टर ही छाए रहे। वे प्रतियोगिता की सभी 27 कैटेगरी में से 26 पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे जबकि U- 17 बालिका के 49 किलो भार वर्ग में कैथावा की छात्रा प्रिया ने बाजी मारी।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन, सुरेन्द्र प्रकाश पाठक, श्रीकृष्ण, डा मुशीर अहमद, सुरेंद्र चौहान, अरविन्द कुमार, सत्य प्रकाश, पवन नायक, मोहित यादव, सूरज, अवधेश तिवारी व सुनील कुमार आदि की देखरेख में समस्त प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

U-19 बालिकाओं में ये रहीं विजेता

U- 19 बालिकाओं के 76 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा नंदनी, 71 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा कशिश, 64 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा मुस्कान, 59 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा नेहा बानो, 55 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा नयन ज्योति ने प्रथम व कैथावा की छात्रा काशवी ने द्वितीय, 49 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा कंचन ने प्रथम व कैथावा की छात्रा रेशमा ने द्वितीय, 45 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा स्वाती ने प्रथम व कैथवा की छात्रा रेणुका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

U-17 बालिकाओं में ये रहीं विजेता

U- 17 बालिकाओं के 64 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा दिशा ने प्रथम, 59 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा वंदना ने प्रथम, 55 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा निशा ने प्रथम, कैथावा की छात्रा कामिनी ने द्वितीय व कैथावा की ही छात्रा रेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में कैथावा की छात्रा कृतिका ने प्रथम, 45 किलो भार वर्ग में बिधूना की छात्रा मुस्कान ने प्रथम व कैथावा की छात्रा प्रिय ने द्वितीय, 40 किलो भार वर्ग में कल्पना ने प्रथम व कैथावा की छात्रा उजाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

👉  कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार रही है- अखिलेश सिंह

U-19 कैटेगरी में बालकों का प्रदर्शन

U- 19 बालकों के 96 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र लकी सिंह प्रथम, 89 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र आयुष ने प्रथम, 81 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र धर्म सिंह प्रथम, 73 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र वंश भदौरिया प्रथम, 67 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र शैलेंद्र प्रथम व लहरापुर के ओमजीत द्वितीय, 61 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अनुराग तिवारी प्रथम व विकास बाबू द्वितीय, 55 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र चंदन प्रथम स्थान पर रहे।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

U-17 कैटेगरी में बालकों का प्रदर्शन

भारोत्तोलन प्रतियोगिता में U- 17 बालकों के 89 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र प्रतीक सिंह प्रथम, 81 किलोग्राम भार वर्ग में बिधूना के छात्र अमन सिंह प्रथम व अनुज द्वितीय, 73 किलोग्राम भार वर्ग में बिधूना के छात्र प्रवीण, 67 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र सागर प्रथम व कैथावा के प्रखर सेंगर द्वितीय, 61 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र आदर्श प्रथम, कैथावा के छात्र सामीन अली द्वितीय व सांफर के छात्र अभिषेक शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

55 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र अमित ने प्रथम स्थान, कैथावा के आदित्य ने द्वितीय स्थान व लहरापुरा के आरिफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 49 किलो भार वर्ग में बिधूना के छात्र शिवा ने प्रथम स्थान, कैथावा के छात्र सौरभ व अमन ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगी छात्र छात्राएं मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजयी छात्र/छात्राओं को शील्ड व पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रबंधिका मंजू सिंह ने कहा कि खेलों से शरीर व मन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। खेल को खेल भावना से खेलें। आज जो बच्चे सफल न हो पाए हो वह भविष्य में और अच्छी तैयारी करें। जिससे उन्हें सफलता मिल सके। प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाठक पूर्व क्रीड़ा प्रभारी सहार ने किया।

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छाए रहे गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र, 27 में से 26 कैटेगरी पर रहे विजेता

इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह सेंगर, ब्रह्मदेव तिवारी प्रधानाचार्य कैथावा, पूर्व व्यायाम शिक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाह, पूर्व व्यायाम शिक्षक हरी सिंह सेंगर, विनोद सिंह कुशवाह, आशीष कुमार सिंह चौहान, मिथलेश त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह सेंगर, प्रशान्त त्रिवेदी, धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, सूर्यभान, ज्योति प्रकाश यादव, बलराम सिंह, राकेश त्रिपाठी, राजकिशोर प्रजापति, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, उमा सिंह, रंजना सिंह, गरिमा चौहान, श्वेता यादव, निधि त्रिपाठी, सुशीला आदि शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

‘फूल और कांटे’ की पहली पसंद नहीं थे अजय देवगन, जानिए कुकू कोहली ने पहले किसे ऑफर किया यह रोल

फूल और कांटे से अजय देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, कुकू कोहली ...