Breaking News

गाजियाबाद की IMS यूनिवर्सिटी में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्टल की लिफ्ट टूटने से 10 छात्र हुए घायल

गाजियाबाद स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस परिसर के पीछे बने हॉस्टल की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में 12 छात्र थे, जिसमें से 10 घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार लिफ्ट में बीबीए, बीसीए और एमआईबी के घायल 10 छात्रों को मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज से आ रही खबरों के अनुसार ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट टूटने की घटना हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा आईएमएस के ध्रुव ब्वॉयज हॉस्टल में उस वक्त हुआ जब 12 छात्रों से भरी लिफ्ट पांचवें फ्लोर से नीचे आ रही थी। लिफ्ट टूटने से 10 छात्र घायल हो गए हैं।आईएमएस यूसी कैंपस के निदेशक अजय कुमार का कहना है कि, लिफ्ट में छह के बजाय 12 लड़के मौजूद थे। इनमें दो छात्र बिल्कुल ठीक हैं वहीं 10 को चोट लगी है।  इनमें से एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और उसका ऑपरेशन होगा।

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...