Breaking News

वृद्धा की गला रेतकर हत्या, घर के बरामदे में मिला शव; छानबीन में जुटी पुलिस

भदोही जिले के दुर्गागंज थानाक्षेत्र के बिरापुर गांव में रविवार की रात 67 साल की वृद्धा गिरजा देवी पत्नी स्व. राजनाथ गौतम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण, महिला की गला कसकर हत्या, चलती कार से कूदकर पति ने बचाई जान

वृद्धा की गला रेतकर हत्या, घर के बरामदे में मिला शव; छानबीन में जुटी पुलिस

यह है मामला

सोमवार की सुबह गिरजा देवी का शव बरामदे में पड़ा हुआ था। हत्या किसने की अभी स्पष्ट नहीं हो सका। एसपी समेत अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Please also watch this video

मृतका के चार बेटे हैं, जिसमें दो घर पर मौजूद हैं। ग्रामीणों के मुताबिक परिजन शव का अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे, लेकिन ग्राम प्रधान ने पुलिस को जानकारी दे दी। सीओ प्रभात राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीं है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

कारगिल विजय दिवस: डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में भव्य समारोह, कुलपति ने कहा- ‘कर्नल के रूप में अनुभव कर चुका हूं राष्ट्र के प्रति समर्पण’

लखनऊ। भारत आज कारगिल विजय के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। ...