Breaking News

Water shortage : सोलर पम्प व इण्डिया मार्का खराब ,सूखे पड़े हैण्डपम्प

रायबरेलीं। लालगंज विकास खंड के मदुरी गांव में लाखों की लागत से बने सोलर पावर पम्प काफी दिनो से खराब पडे है जिससे जनता को पानी की भारी Water shortage का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ललित कुमार कुशवाहा ने बताया कि मदुरी मे रामपाल कुशवाहा, सज्जन मिश्र, ईस्वरदीन कुसवाहा व पूरे इमिलिहा गांव मे सुदामा साहू के दरवाजे के 4 सोलर पम्प खराब पडे है।

10 इण्डिया मार्का नल खराब होने से Water shortage बढ़ा

उल्लेखनीय है कि मदुरी चार हजार आबादी का गांव है, जिसमे अधिकतर पिछडी व दलित समुदाय के लोग रहते है। केन्द्र सरकार की योजना से लोगो को पानी उपलब्ध कराने के लिये सोलर पावर पम्प लगे थे, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते मानक के अनुरूप सोलर पम्पो मे उपकरण नही लगाये गये, जिसके कारण जब से सोलर पम्प लगे है तब से कभी-कभी ही चले है और अधिकतर खराब ही हो जाते है। गांव वालो ने बताया कि बिजली की किल्लत को देखते हुए सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पावर नलकूप केन्द्र सरकार की योजना से लगे थे। लेकिन ठेकेदारो के द्वारा बढिया तकनीक के सोलर पम्प नही लगवाये गये।जिसके कारण आज भी लोगों को पानी की भारी किल्लत है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से सोलर पम्प व नलों को ठीक कराये जाने की मांग की है। मदुरी गांव का आदर्श तालाब भी पूरी तरह सूखा पडा है।

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...