Breaking News

मुंबई इंडियंस युवा क्रिकेटरों को निखारने की परंपरा जारी रखेगी- नीता अंबानी

* युवा खिलाड़ियों को तराशने पर जोर

मुंबई। मुंबई इंडियंस की मालिक नीता एम अंबानी ने सोमवार को जेद्दाह में आयोजित आईपीएल नीलामी के बाद टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर अपनी खुशी जताई। उन्होंने टीम की उस परंपरा को रेखांकित किया, जो भारतीय क्रिकेट के लिए नई प्रतिभाओं को निखारने और विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए जानी जाती है।

नीता अंबानी ने कहा, मेगा नीलामी का मतलब है नई शुरुआत और नई टीम, लेकिन मुंबई इंडियंस का जोश और जज्बा हमेशा पहले जैसा है। हमें गर्व है कि हमने कुछ नए प्रतिभावान चेहरों का स्वागत किया है और अपने पुराने खिलाड़ियों को भी वापस लाने में कामयाब हुए हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे मजबूत कोर खिलाड़ियों के आसपास एक नई टीम का निर्माण किया गया है।

राजकुमार राव और सुहाना खान से लेकर रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट जैसे कलाकार मोआना और माउई के तौर पर खूब जमेंगे

उन्होंने कहा, हमारे लिए यह गर्व की बात है कि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से निकलकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके। अब हमारे पास नमन धीर, रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार और राज अंगद बावा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम निखारने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मौका देंगे।

About reporter

Check Also

महापौर ने सीएम ग्रिड योजना का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों की समीक्षा, सौंदर्यीकरण कार्यों का लिया जायजा

लखनऊ। शहर में चल रही महत्वाकांक्षी सीएम ग्रिड योजना फेज-1 (CM Grid Yojana Phase-1) के ...