Breaking News

ऊर्जा और नगर विकास विभाग बाबा साहब के विचारों पर आधारित व्यवस्था पर कार्य कर गरीबों की कर रहे मदद- एके शर्मा

  • नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न‘ से सम्मानित, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री एवं भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर जी को उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।

होमगार्ड्स जवान 45 दिन की जगह 90 दिन करेेंगें ट्रेनिंग- धर्मवीर प्रजापति

ऊर्जा और नगर विकास विभाग बाबा साहब के विचारों पर आधारित व्यवस्था पर कार्य कर गरीबों की कर रहे मदद- एके शर्मा

एके शर्मा ने 6 दिसम्बर शुक्रवार को बाबा साहब की पुण्यतिथि पर जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के शोषित-वंचितों, गरीबों और सामान्य व्यक्तियों के कल्याण के लिए डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर सदैव समर्पित रहे। उनके द्वारा निर्मित संवैधानिक व्यवस्था से देश प्रगति पथ पर अग्रसर है और उनके विचारों व दृष्टिकोण को धरातल पर उतारा जा रहा।

एके शर्मा ने ने कहा कि ऊर्जा और नगर विकास विभाग बाबा साहब के विचारों पर आधारित व्यवस्था पर कार्य कर रहे हैं। दोनों विभागों में गरीबों के हितों के लिए कार्य किया जा रहा। ऊर्जा विभाग ने गरीबों के आवास को रोशन किया उन्हें रोशनी दी। अभी ओटीएस में 5 हज़ार बकाए वाले छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट दी है। कार्यक्रम में बिजली विभाग, नगर विकास विभाग के अधिकारी और कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Sunbathing in Winter: सर्दियों में कुछ मिनटों तक धूप सेंकने से आप तरोताजा महसूस करेंगे और शरीर को मिलेंगे कई लाभ

सर्दियों की गुनगुनी धूप में बैठना आखिर किसे पसंद नहीं होता है। अक्सर लोग सर्दियों ...