Breaking News

मंत्री जी की पुण्यतिथि पर कल होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, तैयारियां पूरी

सुबह प्रतिमा स्थल के पास हवन एवं श्रद्धांजलि, दोपहर में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

बिधूना/औरैया। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी/पूर्व विधायक स्व. गजेन्द्र सिंह “मंत्री जी” की 22वीं पुण्यतिथि पर 10 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हवन, श्रद्धांजलि, छात्र/छात्राओं व खिलाड़ियों के सम्मान के अलावा रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। समारोह का आयोजन स्व. गजेन्द्र सिंह स्मृति ट्रस्ट तिलकपुर फॉर्म बिधूना औरैया द्वारा किया जा रहा है।

उक्त जानकारी समारोह की संयोजक श्रीमती मंजू सिंह पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने देते हुए बताया कि हमारा ट्रस्ट बाबूजी (स्व॰ गजेन्द्र सिंह) की 22वीं पुण्यतिथि मंगलवार को एक दिवसीय समारोह का आयोजन कराने जा रहा है।

जिसमें 10 दिसम्बर को सुबह 09 बजे से श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर कालेज बिधूना में स्थापित प्रतिमा के समक्ष हवन होगा, उसके पश्चात 11 बजे से समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी, जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा।

👉 राम नगरी में आयोजित चार दिवसीय 43वें रामायण मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

दोपहर 12 बजे श्रद्धांजलि सभा में मेधावी छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसके बाद भोजन की व्यवस्था की गई है। श्रीमती सिंह बताया कि इसी दिन में 08 बजे से श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर कालेज बिधूना में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है।

कवि सम्मेलन में जिन कवियों के भाग लेने की स्वीकृति मिल चुकी है उनमें विनीत चैहान अलवर (ओज), लटूरी लट्ठ टूण्डला (हास्य), अनिल चौबे वाराणसी (हास्य), प्रियांशु गजेंद्र बाराबंकी (श्रृंगार), गौरी मिश्रा नैनीताल श्रृंगार), डॉक्टर कमलेश शर्मा इटावा (ओज), अभय सिंह निर्भीक लखनऊ (ओज), रामबाबू सिकरवार धौलपुर (हास्य), अजय अंजाम औरैया (ओज) शामिल है। उन्होंने समस्त जनपद, क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह समारोह में शामिल होकर उसे सफल बनायें एवं काव्य रसधार का आनन्द उठायें।

रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

नाम तो तू जनता है की विशाल सफलता के बाद, नेहा भसीन ने अपने संगीत कार्यक्रम से रायपुर में लोगों को मंत्रमुग्ध किया

जब लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उच्च-ऑक्टेन ऊर्जा और सकारात्मक वाइब्स के साथ चीजों को पंप ...