Breaking News

अवध विवि की स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा में दो छात्राओं को विवि के सचल दल ने नकल करते हुए पकड़ा

तीन पालियों की परीक्षा में 110594 में से 2383 परीक्षार्थी अनुपस्थित

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 110594 परीक्षार्थियों में से 2383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विवि की प्रथम पाली की परीक्षा में 16397, द्वितीय पाली में 59938 व 37259 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 893, 1080 व 410 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय की द्वितीय पाली परीक्षा में सचलदल की तलाशी में बहराइच के राजा भैया मेमोरियल महाविद्यालयम महसी में एक छात्रा एवं कलावती देवी स्मारक महाविद्यालय उत्तम नगर, बड़नापुर, बहराइच में एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। इन छात्राओं पर सचलदल द्वारा परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि मंगलवार को स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में 110594 परीक्षार्थियों में से 2383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 47542 छात्र व 63052 छात्राएं रही जिनमें 1551 छात्र एवं 832 छात्राएं अनुपस्थित रही।

सीएमएस छात्रों ने जीते तीन गोल्ड मेडल

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिनमें बहराइच जनपद के दो महाविद्यालय में दो छात्राएं नकल करते हुए पकड़ी गई है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

एफएफआई पर फूटा हंसल मेहता का गुस्सा, ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर से बाहर होते ही कसा तंज

निर्देशक हंसल मेहता ने ऑस्कर 2025 के लिए ‘लापता लेडीज’ के शॉर्टलिस्ट न होने पर ...