वॉशिंगटन: जर्मनी में क्रिसमस बाजार में हुए हमले और उसमें पांच लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की घटना पर पूरी दुनिया से प्रतिक्रिया आ रही है। अब अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने भी घटना को लेकर जर्मनी की सरकार पर तीखा तंज कसा है। मस्क ने कहा है कि आरोपी के साथ सहानुभूति दिखाना जर्मनी के लिए आत्मघाती साबित हो गया।
मस्क ने कहा- जर्मनी को भारी पड़ा आत्मघाती सहानुभूति दिखाना
जर्मनी हमले का आरोपी तालेब ए सऊदी अरब मूल का है और उसके खिलाफ सऊदी अरब में मानव तस्करी और कथित आतंकवाद का मामला चल रहा है। सऊदी अरब सरकार ने जर्मनी की सरकार से तालेब को प्रत्यर्पित करने की मांग भी की थी, लेकिन जर्मनी ने तालेब को सऊदी को नहीं सौंपा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। इसे लेकर एक्स पर किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा कि ‘आरोपी को जर्मनी में घुसने की ही इजाजत नहीं देनी चाहिए थी और जब सऊदी सरकार ने उसे प्रत्यर्पित करने की मांग की थी तो जर्मनी को ऐसा कर देना चाहिए था, लेकिन जर्मनी की सरकार को आत्मघाती सहानुभूति भारी पड़ गई।’