Breaking News

अटल की स्मृति में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के संरक्षण में तथा सांस्कृतिक समिति समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय में “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना तथा सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की तथा सुंदर प्रस्तुतियों दी।

सूरमा फिल्म निर्माता दीपक सिंह ने लिखी ‘ब्रावो यादव’, किताब अमेजन बेस्टसेलर पर कर रही ट्रेंड

उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के संयोजन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो चंदना डे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामदास, सांस्कृतिक समिति सदस्य डॉ बुशरा अलवेरा, डॉ राजकुमार तथा डॉ आराधना अस्थाना का विशेष सहयोग रहा साथ ही उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई पर आधारित प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ रामदास तथा डॉ पीयूष त्रिवेदी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा सहभागिता भी की गई।

About reporter

Check Also

Health Tips: किचन में मौजूद यह मसाला सिगरेट की लत से छुटकारा दिला सकता है, जानें इसका इस्तेमाल कैसे करें

हमारे शरीर के लिए स्मोकिंग यानी धूम्रपान की आदत काफी खतरनाक होती है। यह आदत ...