Breaking News

शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज, 250 महिलाओं ने डाली महानाटी; CM सुक्खू भी थिरके

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसंबर यानि आज से विंटर कार्निवल का आगाज हो चुका है। मंगलवार को पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में सैलानी भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी।

सौदेबाजी का विषय नहीं’, ट्रंप के नहर पर कब्जे वाले बयान पर पनामा के राष्ट्रपति का करारा जवाब

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विंटर कार्निवल को हरी झंडी दिखाई और कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, सीएम सुक्खू समेत कई मंत्रियों ने भी नाटी डाली। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोई पर्यटक अगर झूम जाता है तो उसे झूमने नहीं देना है और उसे हवालात में भी बंद नहीं करना है उसे प्यार से रखना है।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सभी को किया आमंत्रित

हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है। शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, मैं इसके लिए सभी को आमंत्रित करता हूं। बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है।

प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं। आज भी मेरी सभी इंजीनियरों के साथ बैठक हुई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।”

शिमला विंटर कार्निवल में होने वाले कार्यक्रमों की सूची

  1. 24 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शबाब सबरी, इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुके क्रेजी होपर्स और राजीव शर्मा प्रस्तुति देंगे।
  2. 25 दिसंबर को फेमस पहाड़ी कलाकार अरुण जस्टा, फैमिली बैंड की प्रस्तुति, चंबा, बिलासपुर, शिमला के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
  3. 26 दिसंबर को सोलो हिमाचली कार्यक्रम के तहत किशन वर्मा, सोनिया शर्मा, अजय चौहान और अजय तोमर अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही कुल्लु, मंडी, ऊना के नृत्य को माल रोड पर पेश किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

दर्दनाक…27 लोगों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, हादसे की भयावह तस्वीरें आई सामने

नैनीताल। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई। 27 ...