Breaking News

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी मिरर इमेज ‘सीता माता की खोज’ परियोजना


अयोध्या। नगर निगम अयोध्या द्वारा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं एवं नगर वासियों को दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को रामायण कालीन इतिहास पर आधारित ‘सीता माता की खोज’ मिरर इमेज की सौगात प्रदान की गई।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा जलकल परिसर अमानीगंज में निर्मित मिरर इमेज केंद्र (सीता माता की खोज) का शुभारंभ किया गया। इसके साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में साकेत नगर वार्ड में निर्मित पार्क में पूर्व सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के द्वारा समारोहपूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए पार्क का नामकरण अटल पार्क के नाम किया गया। इसके साथ-साथ निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत मिरर इमेज (सीता माता की खोज) का निर्माण रूपये 380.00 लाख की लागत से कराया गया है। इसमें श्रद्धालुगण सीता माता की खोज के रोमांच का अनुभव प्राप्त करेंगे।

महापौर द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरान्त श्रद्धालुगण की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु तीर्थाटन के साथ साथ पर्यटन का भी आनन्द प्राप्त कर सके। इस उद्देश्य से मिरर इमेज (सीता माता की खोज) केन्द्र का निर्माण कराया गया है। इस केन्द्र पर श्रद्धालुगण सीता माता की खोज के रोमांच का आनन्द प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुगण को रामायणकालीन इतिहास की अनुभूति होगी।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि अयोध्या प्राचीन धार्मिक, पौराणिक एवं आध्यात्मिक नगरी है। इसकी गरिमा के अनुरूप रामायण कालीन इतिहास को विश्वपटल पर रखने व श्रद्धालु अयोध्या में आध्यात्मिकता की पृष्ठ भूमि से परिचित हो। इसी उद्देश्य से अयोध्या में नागरिकों को सुविधाओं के विकास के साथ साथ पर्यटन के प्रोत्साहन के दिशा में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। यह परियोजना श्रद्धालुगण के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला, अनिल सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, माननीय पार्षद जय नारायण सिंह, संतोष सिंह, विजेंद्र सिंह, सौरभ सिंह राजपूत राजेश गॉड पार्षद विशाल पाल, दीप कुमार गुप्त, अनूप कुमार श्रीवास्तव,पार्षद प्रतिनिधि किशन मौर्य, मंसूर अहमद आदि क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर किया गया नमन

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

मीत ब्रदर्स और कुमार विश्वास के संग झूमेंगे टीएमयू के हजारों स्टुडेंट्स

मुरादाबाद। बेबीडॉल मैं सोने दी…सरीखे नामचीन गाने को अपने सुर और साज देने वाले मीत ...