लखनऊ। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पत्रकारिता जगत में कार्य करना आसान नहीं है। पत्रकार संघर्ष से अपने जीवन जीने का कार्य करते हैं। सरकार की नीतियों व जन जन की आवाज को उठाने में पत्रकारों की अहम भूमिका हैं। डिप्टी सीएम बृहस्पतिवार को लखनऊ जनहित जागरण परिवार के 30वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधान सभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन के पीसीयू में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्वतजनों, वरिष्ठ पत्रकारों, कवियों लेखकों, साहित्यकारों, कलाकारों एवं समाजसेवियों को ‘भारत रत्न अटल सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीति में पत्रकारों तथा पत्रकारिता से राजनीति में आये लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। हिंदी पत्रकारिता, जो निश्चय ही भारत की प्रतिनिधि पत्रकारिता भी है, के संदर्भ में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा करना यहां प्रासंगिक होगा। डिप्टी सीएम ने कहा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी भूमिकाओं से प्रखर पत्रकार-संपादक की पहचान बना चुके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति में आ कर भी शीर्ष पद प्रधानमंत्री तक पहुंचे। उनकी किसी भी भूमिका पर उनके राजनीतिक विरोधियों तक ने कभी सवाल नहीं उठाया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान, राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह थे। इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी किसी सत्ता महत्वाकांक्षा से प्रेरित हो कर नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के एजेंडा के साथ राजनीति में आये।
राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी कुशल वक्ता के साथ ही अत्यंत सरल ह्रदय संवेदनशील, मगर कभी हार न माननेवाले इनसान थे। मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने इस आयोजन के लिए जनहित जागरण परिवार की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्र पत्रिका व समाचार पत्र के लिए अनवरत 30 साल का लंबा समय तय करना आसान नहीं होता। इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा होगा। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह राजनेता और कवि के साथ-साथ राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष भी थे। उन्होंने राष्ट्रवादी पत्रकारिता को बढ़ावा देने और पत्रकारों की आवाज बुलंद करने में अपना खास योगदान दिया था।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक निवर्तमान विधायक शैलेन्द्र सिंह शैलू व जनहित जागरण प्रकाशन के संपादक केके सिंह कृष्ण ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर मिथिलेश पल पंकज, दिव्य प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।