Breaking News

पुलिस हिरासत में मौत पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ऐसी घटनाएं शर्मनाक, बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के मामले में राहुल गांधी ने कहा है कि यह घटना शर्मनाक है। कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा, घटना निंदनीय है जिसे मौजूदा राजनीतिक शासन बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाशिए पर पड़े समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

लखीमपुर खीरी में दो साल के भतीजे की निर्मम हत्या, खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा आरोपी

गौरतलब है कि हिरासत में मौत का मामला सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस मामले में न्यायिक जांच चल रही है।

भाजपा की सोच मनुवादी, सरकार की शह के बिना ऐसी घटनाएं असंभव

देवास में दलित युवक की मौत के मामले में राहुल ने भाजपा की विचार धारा पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने एक अन्य भाजपा शासित राज्य ओडिशा की घटना का भी जिक्र किया। ओडिशा के बालासोर में आदिवासी महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटे जाने की घटना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, दोनों भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाएं शर्मनाक हैं। ऐसी घटनाएं सरकार की शह के बिना संभव नहीं है।

नाइंसाफी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस

राहुल गांधी ने कांग्रेस की तरफ से पूरी ताकत से इन घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाए जाने का आश्वासन भी दिया। अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा कि देश के बहुजनों के साथ ऐसे बर्बरतापूर्ण व्यवहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और इंसाफ दिलाने के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।

About News Desk (P)

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...