Breaking News

एनटीपीसी सब जूनियर गर्ल्स हाकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

• ऐसे आयोजनों से खेल के प्रति राज्य के महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा: गिरीश चंद्र यादव

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी-कप सब जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम में किया गया। हाकी एसोसिएशन/ओलंपिक एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार, खेलकूद एवं युवा कल्याण उप्र) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया।

एनटीपीसी सब जूनियर गर्ल्स हाकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के आयोजन सचिव हनुमान सिंह द्वारा सबका स्वागत किया गया इस दौरान विशिष्ट अतिथि हरिओम पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद उप्र, पूर्व सांसद, अम्बेडकरनगर एवं विशिष्ट अतिथि त्रयंबक तिवारी, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अम्बेडकरनगर द्वारा माँ सरस्वती एवं मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

👉मोदी ने दी गारंटी, तीसरी पारी में देश को बनाउंगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अनुराज जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष, साधू वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी मिथिलेश त्रिपाठी , जिला खेलकूद अधिकारी, अम्बेडकरनगर शीला भट्टाचार्य, जिला हाकी एसोसिएशन के सचिव डा हनुमान सिंह, एनटीपीसी के वरिo प्रबंधक (आर एंड आर) एसएन पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एनटीपीसी सब जूनियर गर्ल्स हाकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा जिले में पहली बार इस जुनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे राज्य के महिला खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान खेल स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

👉अध्यात्म, इतिहास व संस्कृति का जीवंत उदाहरण है स्वर्वेद मंदिरः पीएम मोदी

इस प्रतियोगिता में प्रयागराज गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, एनटीपीसी अंबेडकरनगर हॉकी एसोसिएशन की टीम हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच अयोध्या और मेरठ में हुआ जिसमें मेरठ जीता, दूसरा मैच आजमगढ़ और वाराणसी के बीच हुआ जिसमें आजमगढ़ जीता, तीसरा मैच एनटीपीसी और प्रयागराज के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज जीता, चौथा मैच मेरठ और जिला हॉकी एसोसिएशन अंबेडकरनगर के बीच हुआ जिसमें हॉकी एसोसिएशन अंबेडकरनगर ने जीत हासिल की।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...