Breaking News

लखनऊ के पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों को विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

लखनऊ। हाल ही में हुई आल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप व नेशनल स्कूल गेम्स की कराटे स्पर्धा में पदक जीतने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों को पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पदक विजेताओं को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व आगामी प्रतियोगिताओं में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।
उन्होंने खिलाड़ियों को अपने आर्शीवचन में कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के हित में सरकार ने नीतियां बनाई है। उसके चलते खेल नए आयाम छू रहा है।
इसका प्रमाण हमारे सामने मौजूद ये खिलाड़ी है, जिन्हें अभी और आगे जाना है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप सभी खेल के फलक पर अपने परिवार, शहर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
बताते चले कि लखनऊ के कराटे खिलाड़ियों ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 14 व 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित आल इंडिया सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व करते हुए 3 स्वर्ण, 3 रजत व एक कांस्य पदक अपने नाम किए थे।
इसमें अरहम खान, अल्तमस ख़ान, ऋषिकेश शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। अक्षत सिंह, ऐश्वर्या सिंह व युवराज सिंह ने रजत पदक अपने नाम किए। रिद्धिमा सिंह को कांस्य पदक मिला। टीम कोच के तौर पर वीरू रसाली, धीरज कुमार, विवेक सिंह तथा आकाश सोनकर गए थे।
इसके अलावा नेशनल स्कूल गेम्स में कराटे की आयु वर्ग की स्पर्धाओं में हनी सोनी व आयुष धीमान ने स्वर्ण, पिंटू यादव व विवान आहूजा ने रजत एवं शुभ रावत व और वैभव पांडेय ने कांस्य पदक जीते थे। आज सम्मान समारोह में पूर्व पार्षद राम मोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
इसके साथ कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव क्योशी जसपाल सिंह, वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ़ यूपी के सचिव शिहान संतोष कुमार जयसवाल व कराटे एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के सचिव कृष्ण अवतार ने भी पदक विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की

About reporter

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...