Breaking News

सरपंच हत्या मामले पर मुख्यमंत्री फडणवीस सख्त, कहा- गुंडाराज नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग गांव में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को साफ कह दिया कि ‘गुंडाराज’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही इस मामले के किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे ने काटी हाथ की नस, कमरे में खुद को किया बंद, दरवाजा तोड़ ले गई पुलिस

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने संतोष देशमुख के भाई से फोन पर बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि मामले में न्याय मिलेगा।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे एक बड़ी जबरन वसूली का मामला है। बीड जिले में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की वसूली की जा रही थी।

देशमुख ने इस जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके बाद नौ दिसंबर को उनका अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

‘कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने दिवंगत संतोष देशमुख के भाई से बात की और उन्हें बताया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती, पुलिस अपना काम जारी रखेगी। बीड मामले में शामिल सभी व्यक्तियों पर मुकदमा चलेगा।

हम ‘गुंडाराज’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने या निवासियों से उगाही करने की कोशिश करेंगे, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। पुलिस उन संदिग्धों का पीछा कर रही है जो फरार हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे।’

About News Desk (P)

Check Also

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निकायों की नगरीय व्यवस्थाओं, स्वच्छता कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सुबह ...