Breaking News

पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे ने काटी हाथ की नस, कमरे में खुद को किया बंद, दरवाजा तोड़ ले गई पुलिस

लखनऊ। पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार ने मंगलवार को डालीगंज स्थित आवास में अपने हाथ की नस काट ली। उपकार लहूलुहान हालत में घर के बाहर टहल रहा था। यह देख आसपास के लोगों ने हजरतगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर उपकार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। युवक की हालत गंभीर देख पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पूर्व मंत्री का देहांत हो चुका है।

1980 के दंगे में हुई थी पुजारी की हत्या, खोदाई में मिलीं खंडित मूर्तियां

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि नशे की हालत में उपकार ने किसी नुकीली चीज से हाथ की नस काट ली थी। उपकार की हालत खतरे से बाहर है। युवक की मां मंजू को घटना की सूचना दे दी गई है। चौकी इंचार्ज शुभम पांडेय को वहां भेजा गया था। उपकार ने पुलिसकर्मियों को देखकर खुद को कमरे में बंद कर लिया।

पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस ने फावड़े की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा। इस बीच उपकार ने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया। पुलिस दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो उपकार कमरे में नही मिला।

भागकर झुग्गी झोपड़ी में छिप गया उपकार

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उपकार पीछे के रास्ते से भाग निकला है। तलाश करने पर उपकार झुग्गी झोपड़ी में छिपा मिला। कड़ी मशक्कत के बाद उपकार को वहां से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उधर, फ्लैट के दोनों कमरों में हर तरफ खून बिखरा था। फ्लैट के बाहर भी खून के निशान मिले हैं। पुलिस आत्महत्या के प्रयास का कारण पता लगा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ निकायों की नगरीय व्यवस्थाओं, स्वच्छता कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सुबह ...