Breaking News

कनाडा से बड़ी खबर: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान

कनाडा से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, अपने ही देश में भारी राजनीतिक दवाब झेल रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पीएम पद से आज सोमवार या फिर इस हफ्ते के भीतर ही इस्तीफा देने वाले हैं। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा के रिश्ते भारत समेत कई अन्य देशों से खराब हुए हैं। भारत के लिहाज से ये अच्छी खबर मानी जा रही है।

 

उप प्रधानमंत्री दे चुकीं इस्तीफा

हाल के समय में कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार की लोकप्रियता लगताार गिर रही है। इससे पहले ट्रूडो सरकार की सबसे ताकतवर मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे को ट्रूडो के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा था। वह देश की वित्त मंत्री का पद भी संभाल रही थीं।

ट्रंप ने उड़ाया था ट्रूडो का मजाक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाया था। ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर कहा था। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो को पेशकश की थी कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अगर कनाडा सरकार वहां से अमेरिका आने वाले अवैध प्रवासियों और अवैध मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में विफल रहती है तो कनाडा पर 25 प्रतिशत शुल्क (कर) लगाया जाएगा। ट्रूडो ने इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि इस तरह के शुल्क से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी से पहले चिंतित यूक्रेन, जेलेंस्की सहयोगियों से करेंगे यह अहम मांग

दरअसल, कनाडा में बुधवार को लिबरल पार्टी के कॉकस का आयोजन होगा। इससे पहले ही जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है। अब तक ये बात स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो अंतरिम नेता के रूप में बने रहेंगे या नहीं, जबकि लिबरल पार्टी नए नेतृत्व की तलाश कर रही है। बीते साल दिसंबर में जस्टिन ट्रूडो सरकार की प्रमुख सहयोगी एनडीपी के नेता जगमीत सिंह ने कहा था कि वह अल्पमत लिबरल सरकार को गिराने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे।

About reporter

Check Also

इंग्लैंड में विवाद के बीच ECB का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में उठाएंगे ये कदम

    चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट में ...