Breaking News

विजयनगर कॉलोनी में पंजाबी और सर्व समाज के साथ दशमेश सेवा सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

लखनऊ। लोहड़ी के त्यौहार को परंपरागत रूप से पंजाबी सभ्याचार के रूप में दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा नाका हिंडोला के पीछे विजयनगर कॉलोनी मैं सभी पंजाबी और सर्व समाज के लोगों ने ढोल धमाके की थाप के ऊपर नाच गाना करते हुए अग्नि के इर्द-गिर्द फेरे लगाए और अग्नि को मकई ,जो, तिल मूंगफली भेंट करते हुए उत्साह के साथ एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दी।

दशमेश सेवा सोसाइटी के तजेंद्र सिंह और इंद्रजीत सिंह ने बताया की लोहड़ी हमारा सामाजिक त्योहार है, जिसे सभी पंजाबी समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह त्यौहार बदलते हुए मौसम का प्रतीक है और इस बात का संकेत है कि भीषण ठंड जा रही है और सुहाना मौसम और सुहाने दिन आ रहे हैं। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी और यूपी सिख प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ ने लोहड़ी का शुभारंभ करते हुए अग्नि जलाई और सभी को लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हुए कहा की लोहड़ी का त्यौहार आप सब के जीवन में सुख, संपन्नता और खुशियां लेकर आए। हमारा प्रदेश और राष्ट्र तरक्की करें, इसी मनोकामना के साथ हम सब लोहड़ी का पर्व मना रहे हैं।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने इस अवसर पर सभी को लोहड़ी की बधाई दी और प्रदेशवासियों के सुखमई जीवन की कामना की। इस अवसर पर बहुत से ऐसे परिवार भी एकत्रित थे जिनके घर में बच्चों का जन्म हुआ है या विवाह के बाद बहू घर आई हैं। सभी ने उत्साह के साथ परंपरागत गीतों को गाते हुए लोहड़ी का पर्व मनाया। राजपाल सिंह, कुलदीप सलूजा, हरजीत सिंह दुआ, बिट्टू ढंग, जसप्रीत सिंह रिंकू, मनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह मनी, जसमीत सिंह, सागर जीत सिंह और बहुत से परिवारों और बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

गत वर्षों की भाँति आज भी समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क मे अत्यंत हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पारंपरिक पर्व बड़ी धूमधाम के साथ सभी धर्म के लोगों ने मिलकर शाम 7 बजे मनाया।

अग्नि प्रज्ज्वलित करने के लिए तनेजा परिवार के नव विवाहित जोड़े मनजीत सिंह और कमलजीत कौर (शिल्पी) और पुत्र रत्न प्राप्त जीतू और मोना सेठी के बेटे बहू उपस्थित थे। नई फसलों की कटाई, अन्नदाताओं की प्रसन्नता, गृहस्थों की टोली ने अग्नि के फेरे लेते हुए रेवड़ी, मूँगफली, गुड़ तिल इत्यादि अर्पित करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर हमेशा की तरह “सुन्दर मुंन्दरिये तेरा कौन बेचारा दुल्ला भट्टी वाला, दुल्लै धी बियाही, सेर शक्कर पाई ‘ गायन करते हुए नृत्य किया। लोहड़ी पर्व सबने मिलकर गाया। मूंगफली की खुशबूते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार, मुबारक हो तु हा नू लोहड़ी दा त्योहार।” इस अवसर पर कॉलोनी निवासियों को लोहड़ी की बधाई समर विहार वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट और जनप्रिय नेता गिरीश मिश्रा ने दी।

डेब्यू में छाए, आमिर खान के साथ शुरू किया करियर, एक्टिंग के अलावा भी कई अन्य प्रतिभाएं हैं

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

Champions Trophy 2025 से पहले ही मुश्किल में धाकड़ टीम, कप्तान बदलने की हो सकती है चर्चा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने 13 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय ...