Breaking News

सेना दिवस-2025: स्मृतिका युद्ध स्मारक पर आर्मी कमांडर ने पुष्पांजलि अर्पित की

लखनऊ। आज 77वें सेना दिवस पर लखनऊ छावनी स्थित सूर्या कमान के युद्ध स्मारक “स्मृतिका” पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए औरैया और बांदा जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सेना दिवस-2025: स्मृतिका युद्ध स्मारक पर आर्मी कमांडर ने पुष्पांजलि अर्पित की

इस अवसर पर सूर्या कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता ने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के सम्मान में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लखनऊ स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य कर्मी उपस्थित थे। इसी तरह के समारोह सूर्या कमान के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए।

1949 में 15 जनवरी को, जनरल केएम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) ने स्वतंत्र भारत की भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ के रूप में अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली। तभी से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सेना दिवस-2025: स्मृतिका युद्ध स्मारक पर आर्मी कमांडर ने पुष्पांजलि अर्पित की

पिछले साल सेना दिवस परेड लखनऊ में आयोजित की गई थी। सेना दिवस परेड को देश भर के स्थानों पर ले जाने की परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष परेड का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

हमास ने गाजा में सीजफायर और बंधकों को लेकर मसौदा समझौते को दी मंजूरी

  Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच जंग थम सकती है। दो अधिकारियों ने बताया ...