Breaking News

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी फैशन शो: रैम्प पर बिखरा खादी का अनूठा जलवा

लखनऊ। आज (15 जनवरी) शाम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ के जुपिटर हाल में खादी का नया और आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित इस “खादी फैशन शो” का उद्देश्य खादी वस्त्रों को बढ़ावा देना और इन्हें आधुनिक परिधानों में लोकप्रिय बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारम्भ खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों-रोजी आलूवालिया, श्रवण कुमार, सब्यसाची सत्पथी और अदिति जग्गी रस्तोगी द्वारा डिजाइन किए गए खादी के आधुनिक और आकर्षक परिधानों का प्रदर्शन रैम्प पर मशहूर मॉडलों ने किया। लहंगा-कुर्ती, कुर्ता-पायजामा, स्टाइलिश घाघरा और पार्टी वियर ड्रेसेज़ जैसे परिधान दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुपर मॉडल दीप्ति गुजराल और इरिश भेटी का रैम्प पर प्रदर्शन रहा। उनके द्वारा खादी परिधानों में की गई कैटवॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैशन शो के दौरान महाकुम्भ पर आधारित संगीतमय कहानी और राधा-कृष्ण पर आधारित कत्थक नृत्य ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

आज ही के दिन 140 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया था गोरखपुर रेलवे स्टेशन

डिजाइनर श्रवण कुमार और सब्यसाची सत्पथी ने पुरुष एवं महिला परिधानों का बेहतरीन कलेक्शन पेश किया, जबकि अदिति जग्गी रस्तोगी और रोजी आलूवालिया ने शादी थीम पर आधारित कलेक्शन प्रस्तुत किया। खादी फैशन शो में खादी की विविधता, रंगीन रोशनी, गीत-संगीत और परिधानों का अनूठा संगम देख दर्शक भाव-विभोर हो गए।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

ऋषभ पंत ने करियर को लेकर लिया अहम फैसला, इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दिखाया उत्साह

Rishabh Pant In Ranji Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 1-3 से ...