Breaking News

आरोग्य भारती ने रानीपुर कायस्थ गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

सुलतानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती ने रानीपुर कायस्थ गांव में स्व जयप्रकाश श्रीवास्तव की पुण्यतिथि स्मृति में प्रधान प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव वीरु के संयोजन में स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित किया।

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सम्मानित किया

आरोग्य भारती ने रानीपुर कायस्थ गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

भगवान धन्वंतरि के चित्र पर अतिथि चिकित्सकों ने पुष्पार्चन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया। चिकित्सा शिविर को संबोधित करते आरोग्य भारती सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष डॉ घनश्याम अग्रहरि ने बताया कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आरोग्य भारती पूरे देश में जरूरतमंद असहाय मजलूमों के साथ साथ समाज के सभी लोगों के लिए अपनी सेवाएं दे रही है।

इसी क्रम में आज रानीपुर कायस्थ ग्रामपंचायत में प्रधान प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव वीरु के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में डॉ अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ नव्या अग्रहरि, डॉ अभिषेक पाण्डेय, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप मिश्र, डॉ दीपक दुबे, डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ प्रशान्त श्रीवास्तव, यूनिक फाउण्डेशन के डॉ अनूप मिश्रा, सुषमा चौरसिया, रोहित, पारूल गुप्ता, डॉ एके सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

आरोग्य भारती ने रानीपुर कायस्थ गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

इस स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में यूनिक फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं किशोरियों को निःशुल्क सिनेटरी पैड वितरित किया गया। इस मौके पर रानीपुर कायस्थ ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती अनीता श्रीवास्तव,ई माता प्रसाद श्रीवास्तव, डॉक्टर सीएल श्रीवास्तव, रामदौर मिश्र, विकास मिश्र, आंसू श्रीवास्तव, तरुनेश श्रीवास्तव बंटी, अनूप श्रीवास्तव, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मुखिया अखिलेश यादव समेत 40 महारथी संभालेंगे मैदान

लखनऊ:  रामनगरी अयोध्या की बहुचर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी ...