Breaking News

हाथी पर सवार होकर आया दूल्हा, ऊंट और घोड़ों पर बराती…एटा में राजसी ठाठ-बाठ से हुई शादी; देखते रह गए लोग

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अनोखी शादी चर्चा में रही। दूल्हा हाथी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचा। इसके साथ ही दर्जनभर से अधिक बैंड और बरात में ऊंट-घोड़े भी शामिल रहे। इस शादी को देखने के लिए पूरा कस्बा उमड़ पड़ा।

अलीगढ़ से आई बरात
अलीगढ़ के नगला देवी गांव से रेशमपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव की शादी गांव आसेपुर के रहने वाले अनिल यादव की पुत्री शिखा के साथ तय हुई थी। शनिवार को आदित्य यादव मिरहची में बरात लेकर पहुंचे। यहां बरातियों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद जब बरात निकलने की बारी आई, तो सजे-धजे हाथी के साथ आधा दर्जन घोड़े और ऊंट यहां बुलाए गए।

देखने वाले रह गए हैरान
इसके बाद यहां से जब बरात निकली, तो देखने वाले हैरान रह गए। एटा-कासगंज जिले के दर्जनभर मशहूर बैंड शोभा बढ़ाते नजर आए, तो वहीं हाथी पर सवार दूल्हा के ठाठ-बाठ देखते ही बन रहे थे। ऊंट और घोड़ों पर बराती भी सीना तानकर कस्बे की सड़क से गुजरे तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दर्जनभर देव स्वरूपों से सजी झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।

About News Desk (P)

Check Also

कांग्रेस सांसद के घर पीड़िता को लेकर पहुंची पुलिस…पूछताछ जारी, रेप केस दर्ज होने के बाद बड़ा एक्शन

सीतापुर:  यूपी के सीतापुर में रविवार की शाम सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का मुकदमा ...