Breaking News

महाकुंभ-2025 के आयोजन में उत्तर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने निभाई सक्रीय सहभागिता

महाकुंभ-2025 के आयोजन में उत्तर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने निभाई सक्रीय सहभागिता

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ एसएम शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में महाकुंभ के सफल और सुगम आयोजन की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों और व्यवस्थाओं के तहत मंडल की वाणिज्य शाखा की बुकिंग तथा आरक्षण की 6 एवं टिकट चेकिंग की 3, रेलवे सुरक्षा बल की 101, मेडिकल विभाग की 7 (डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ सहित) तथा 40 महिला सफाई कर्मचारी भी पूरे मनोयोग के साथ कदमताल मिलाते हुए एवं नारी सशक्तिकरण को दर्शाते हुए पूरी निष्ठा के साथ प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशन पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों को अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महिला स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सम्मानित किया

महाकुंभ-2025 के आयोजन में उत्तर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने निभाई सक्रीय सहभागिता

इनकी कर्मठ कार्यशैली जहां एक ओर मंडल की अपने सम्मानित रेलयात्रियों के प्रति उत्तरदायित्वों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है वहीं दूसरी ओर अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का कार्य कर रही है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

आरोग्य भारती ने रानीपुर कायस्थ गांव में आयोजित किया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, मुखिया अखिलेश यादव समेत 40 महारथी संभालेंगे मैदान

लखनऊ:  रामनगरी अयोध्या की बहुचर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी ...