औरैया। जनपद में एनटीपीसी लिमिटेड की नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के तहत हर साल देशभर के एनटीपीसी स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जाता है। एनटीपीसी औरैया परियोजना भी इस पहल में प्रतिवर्ष सक्रिय भागीदारी निभाती है। इसी क्रम में एनटीपीसी औरैया परियोजना में बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
औरैया में आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन चौथी बार किया गया, जो उन बालिकाओं के लिए अनुवर्ती सत्र के रूप में आयोजित हुई, जिन्होंने मई-जून, 2024 के ग्रीष्मकालीन सत्र में एक माह की आवासीय निःशुल्क कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
कार्यशाला का उद्घाटन अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री तन्मय दत्ता, प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक अधिकारी, कार्यपालक (सीएसआर. एवं जनसंपर्क) सुश्री जेनेट फर्नांडीस और सुश्री दिशा की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन अवसर पर श्री तन्मय दत्ता और श्री आलोक अधिकारी ने बालिकाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उत्साह एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने आत्मविश्वास, दृढ़ता, और कौशल विकास के महत्व पर बल देते हुए बालिकाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।
👉 महाकुंभ-2025 के आयोजन में उत्तर रेलवे की महिला कर्मचारियों ने निभाई सक्रीय सहभागिता
इस कार्यशाला में हीरो माइंड-माइन से आई फैकल्टीज ने बालिकाओं को हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कला एवं क्राफ्ट जैसी शैक्षणिक विषयों के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों का ज्ञान प्रदान किया।
एएसडीसी के सीईओ ने स्नातक इंजीनियरों के लिए क्रीमकॉलर के एसडीवी स्किलिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया
एक सप्ताह तक चली इस कार्यशाला के समापन के अवसर पर बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी उपस्थित दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया, श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने समापन समारोह के दौरान बालिकाओं को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों और प्रस्तुतियों की सराहना की। तदोपरांत स्मृति चिह्न के रूप में बालिकाओं को आर्ट किट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) श्री वेदप्रकाश पांडेय, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री तन्मय दत्ता, अन्य विभागाध्यक्ष, हीरो माइंड-माइन की फैकल्टीज, और कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्यारी बच्चियाँ उपस्थित रहीं। इस कार्यशाला का संचालन सुश्री जेनेट फर्नांडीस, कार्यपालक (सीएसआर, मानव संसाधन) ने सफलतापूर्वक किया।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन