यूपी के सीतापुर में सांसद राकेश राठौर केस में बुधवार को सुबह 11 बजे से सुनवाई शुरू हुई। पीड़िता की ओर से बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी ने पक्ष रखा। उन्होंने न्यायालय से दो दिन का समय मांगा। इस पर कोर्ट ने 2 बजे निर्णय देने को कहा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में टली सुनवाई, 30 जनवरी मिली अगली तारीख
वहीं, सांसद की ओर से अधिवक्ता अरविंद मसलदान ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जितना मौका लेना हो लें, लेकिन जमानत दी जाए। एसोजी एवं स्थानीय पुलिस टीमें सांसद की गिरफ्तारी के लिए आवास से लेकर अलग-अलग जगह दबिश दे रही हैं।
बाहर फैसले का इंतजार करते रहे समर्थक
इस पर अपर जिला जज एफटीसी न्यू/एमपी एमएलए दिनेश नागर ने दोनों पक्षों को सुनकर दोपहर 2 बजे तक निर्णय सुनाने की बात कही। इस दौरान कोर्ट रूम के अंदर अधिवक्ताओं का हुजूम मौजूद रहा। बाहर भी लोग फैसला आने का इंतजार करते रहे। उधर, सांसद के आवास पर उनके भाई अनुपम राठौर कुर्सी डालकर समर्थकों के साथ बैठे दिखे।
अब 23 जनवरी को होगी सुनवाई
दोपहर 2 बजे दोबारा कोर्ट बैठने के बाद अपर जिला जज एफटीसी न्यू/ एमपी एमएलए दिनेश नागर ने दोनों पक्षों को बृहस्पतिवार को फिर से बहस करने की बात कही। अब मामले में कल सुनवाई होगी।