Breaking News

Mamta Kulkarni महामंडलेश्वर पद से हटीं, लक्ष्मी त्रिपाठी से भी छीना गया पद

प्रयागराज। अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है। साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से भी आचार्य महामंडलेश्वर का पद छीन लिया गया है। बता दें, लक्ष्मी ने ही ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया था। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास का ने यह फैसला लिया है। ऋषि अजय दास ने बताया कि जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर का ऐलान किया जाएगा।

आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दे पायेगी एकीकृत पेंशन योजना?

Mamta Kulkarni महामंडलेश्वर पद से हटीं, लक्ष्मी त्रिपाठी से भी छीना गया पद

ममता कुलकर्णी ने 24 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की थी। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और अन्य किन्नर महामंडलेश्वरों की उपस्थिति में सबसे पहले पांच महामंडलेश्वरों- गिरनारी नंद गिरि, कृष्णानंद गिरि, राजेश्वरी नंद गिरि, विद्या नंद गिरि और नीलम नंद गिरि का पट्टाभिषेक किया गया था।

पट्टाभिषेक के बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने घोषणा की थी कि ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़ा की महिला शाखा में महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया गया और उन्हें नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया है। पट्टाभिषेक के बाद ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा था कि उन्होंने कुपोली आश्रम में जूना अखाड़ा के चैतन्य गगन गिरि महाराज से 23 साल पूर्व दीक्षा ली थी और वह दो साल से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के संपर्क में हैं।

उन्होंने बताया, ‘लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मेरी 23 साल की तपस्या को समझा और स्वामी महेंद्रानंद गिरि महाराज ने मेरी परीक्षा ली जिसमें मैं उत्तीर्ण हुई। मुझे नहीं पता था कि पिछले तीन दिनों से मेरी परीक्षा ली जा रही है। मुझे कल ही महामंडलेश्वर बनाने का न्यौता मिला।

सामाजिक नैतिकता को दीमक सरीखा चाट रहा एकल परिवारों का चलन

ममता कुलकर्णी हटाने के मामले में बात हरते हुए ऋषि अजय दास कहा, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्‍मी नारायण त्रिपाठी तथा कथित ने असंवैधानिक ही नहीं अपितु सनातन धर्म व देश हित को छोड़कर ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्‍त महिला जो कि फिल्‍मी ग्‍लैमर से जुड़ी हुई हैं, उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्‍य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्‍वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया गया। जिस कारण से मुझे आज बेमन से मजबूर होकर देश हित में सनातन एवं समाज हित में इन्‍हें पद से मुक्‍त करना पड़ रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया AI जनरेटेड ‘ट्रंप गाजा’ वीडियो, बढ़ा विवाद

न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एआई जनित वीडियो साझा किया, ...