लखनऊ। विद्यार्थियों के बीच भारतीय मूल के आत्मरक्षा खेल के लिए तथा छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुस्लिम परिवार ने बनवाया मंदिर, बाबू खां के शिव मंदिर पर जल रहे सौहार्द के दीप
इस समझौते के तहत, कुंग फू एसोसिएशन विश्वविद्यालय के छात्रों को भारतीय मूल के आत्मरक्षा खेल के माध्यम से प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य, एकाग्रता, आत्मरक्षा कौशल एवं सांस्कृतिक विकास हेतु किया जाएगा।
Budget: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में दिया बड़ी छूट
इस साझेदारी के माध्यम से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के छात्रों कुंग फू एसोसिएशन लखनऊ द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त होगा। ये कार्यक्रम छात्रों को उनके व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव में वृद्धि करेंगे।
समझौते पर हस्ताक्षर समारोह के दौरान कुलपति प्रो जेपी पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में भाषा विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी साजिद आज़मी और कुंग फू एसोसिएशन लखनऊ के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, इस अवसर पर एमओयू समन्वयक डॉ नीरज शुक्ला भी उपस्थित रहे।