Breaking News

मां ने जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, अपहरण की बात कह फैलाई सनसनी, साजिश जान पुलिस भी हैरान

मुरादाबाद पुलिस ने अपहरण के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बच्चे को 70 हजार में बेचने की साजिश रची थी। सौदे के तहत उन्होंने 15 हजार रुपये एडवांस भी ले लिए थे।

भारत के बजट पर मूडीज की प्रतिक्रिया, कहा- रेटिंग पर कोई फर्क नहीं, कर्ज के बोझ को कम करने की जरूरत

मां ने जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, अपहरण की बात कह फैलाई सनसनी, साजिश जान पुलिस भी हैरान

पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस साजिश को नाकाम कर दिया। मामला 29 जनवरी का है, जब थाना कांठ क्षेत्र की नई बस्ती चांद मस्जिद के पास से डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया गया था। मासूम के गायब होते ही परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, थाना कांठ पुलिस और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया। पुलिस की टीमें लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी रहीं। एक फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मासूम को अमरोहा ले जाया गया है।

मुस्लिम परिवार ने बनवाया मंदिर, बाबू खां के शिव मंदिर पर जल रहे सौहार्द के दीप

इसके बाद तकनीकी निगरानी से आरोपियों का पता लगाया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया और चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल पुत्र गुल्लू सिंह (साहू मिलक, थाना धौरई, अमरोहा), अनिल उर्फ गोलू सिंह (रतमपुर खुर्द, थाना नौगांवा सादात, अमरोहा), मेहर सिंह (अहरौली टप्पा, थाना गजरौला, अमरोहा) और तस्लीम (चांद मस्जिद, नई बस्ती, मुरादाबाद) के रूप में हुई है।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन धर्म का बढता हुआ गौरव देख सपा को पीड़ा होती है- योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। मिल्कीपुर के विधानसभा स्थित माधव सर्वोदय इंटर कालेज में उपचुनाव के दौरान आयोजित जनसभा ...