Breaking News

विकास की रफ्तार को बढ़ाएगा बजट- स्वतंत्र देव सिंह

• जल जीवन मिशन से और विकसित होंगे गांव

• जल जीवन मिशन बनीं ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में किसान, युवा, गरीब और नारी शक्ति तथा अन्नदाता पर विशेष फोकस किया गया है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने किया बजट का स्वागत, कहा- सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों का रखा ध्यान

विकास की रफ्तार को बढ़ाएगा बजट- स्वतंत्र देव सिंह

जलशक्ति मंत्री ने केन्द्रीय बजट में जल जीवन मिशन योजना की अवधि 2028 तक बढ़ाने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के हर ग्रामीण घर तक नल कनेक्शन के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का ये फैसला दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार गांव के हर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।

Budget: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में दिया बड़ी छूट

जल जीवन मिशन अब यूपी सहित देश के विकास की लाइफलाइन बन चुका है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के 2.34 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन दिया जा चुका है। बुदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र के लगभग 100 प्रतिशत घरों में नल से जल की सप्लाई राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है। जल जीवन मिशन योजना की समयावधि बढ़ने से गांवों के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

About Samar Saleel

Check Also

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- “अद्भुत” है केंद्रीय बजट

नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में बड़े आवंटन की बदौलत भारतीय रेलवे देश भर में सभी ...