Breaking News

सलमान खान के इस गाने के फैन हैं आमिर खान, सुनते ही झूम उठते हैं, खुद बताई खास वजह

आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान के बड़े फैन हैं। ये बात खुद आमिर खान कई बार अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं। आमिर खान ने अब सलमान खान को लेकर एक और खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि भले ही उन्हें डांस का उतना शौक नहीं है लेकिन सलमान खान के एक गाने के वे दीवाने हैं। इतना ही नहीं सलमान खान का ये गाना बजते ही आमिर खान का बदन थिरकने लगता है। आमिर खान ने शुक्रवार को मुंबई में एक ईवेंट में इसका खुलासा किया है।

 

सलमान खान के इस गाने के फैन हैं आमिर

बीते रोज शुक्रवार को आमिर खान मुंबई में एक ईवेंट में शामिल हुए थे। ये ईवेंट नागा चेतन्य और साई पल्लवि स्टारर फिल्म ‘थंडेल’ के लिए आयोजित किया गया था। इस ईवेंट में शामिल होने के लिए आमिर खान भी पहुंचे थे। यहां आमिर खान ने बताया कि ‘मैं वैसे तो डांस से हमेशा बचता रहता हूं। लेकिन सलमान खान की फिल्म रेडी का गाना ढिंक चिका मुझे बहुत पसंद है। इस गाने को सुनते ही मैं खुद को नाचने से नहीं रोक पाता।’ बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म ‘रेडी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के गाने भी हिट रहे थे। फिल्म का गाना ढिंका चिका एक जबरदस्त डांसिग सॉन्ग उभर के सामने आया था। इसी गाने की दीवानगी आमिर खान के सिर भी चढ़कर बोलती है। बता दें कि आमिर खान और सलमान खान दोनों ही बहुत पुराने दोस्त हैं। इतना ही नहीं आमिर और सलमान साथ में एक सुपरहिट फिल्म भी दे चुके हैं। साल 1994 में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में आमिर और सलमान का जलवा देखने को मिला था। दोनों इस फिल्म में दोस्तों के किरदार में दिखे थे और फैन्स को जमकर हंसाया था। इस फिल्म में सलमान और आमिर की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि ये फिल्म एक क्लासिक बन गई थी।

तमिलनाडु की सीएम को करना चाहता था डेट, 49 की उम्र में अब तक कुंवारा है ये एक्टर, पहचान सकते हैं?

ब्रेक के बाद फिल्मी दुनिया में एक्टिव हुए आमिर खान

बता दें कि आमिर खान की बीते कुछ साल में फिल्में फ्लॉप रही हैं। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और लाल सिंह चड्ढा फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर खान डिप्रेशन में चले गए थे। इसके बाद आमिर खान ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया था और अपने परिवार के साथ समय बिताया। अब आमिर खान ब्रेक के बाद फिर से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो गए हैं और जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीं पर इसी साल दिसंबर के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

About reporter

Check Also

Yelagiri Tourist Places: ट्रैकिंग के शौकिनों के लिए येलागिरी एक बेहतरीन और आदर्श स्थल है

येलागिरी, तमिलनाडु राज्य का एक छोटा सा पर्वतीय स्थल है, जो चित्ताकर्षक प्राकृतिक दृश्यावलियों, शांतिपूर्ण ...