6 फरवरी 2022 को गायिका लता मंगेशकर का निधन हुआ, उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। लेकिन वह अपने पीछे संगीत की, गीतों की, एक समृद्ध विरासत छोड़कर गई हैं। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता जी के गाए गीत अमर हो चुके हैं।
पाकिस्तानी कैदी की सजा पूरी, कल अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान को सौंपा जाएगा
संगीत जगत में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। आज उनकी पुण्यतिथि पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोग उन्हें याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और कांग्रेस पार्टी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है।
योगी आदित्यनाथ-नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) के जरिए लता जी को श्रद्धांजलि दी है। वह लिखते हैं, ‘ मां सरस्वती की अनन्य साधिका, स्वर सम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
आपकी स्वर साधना संगीत जगत की अमूल्य धरोहर है।’ वहीं नितिन गडकरी ने भी लता जी याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की। जिसमें वह लिखते हैं, ‘स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता दीदी मंगेशकर जी के स्मृति दिवस पर उन्हें सादर अभिवादन।’
Illegal Immigrants : सदन में विपक्ष का प्रदर्शन, कहा- देश का अपमान नहीं सहेंगे
कांग्रेस पार्टी ने भी किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्वीटर पेज के जरिए लता जी को याद किया। पोस्ट में लिखा गया है, ‘स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।’