एविएशन सेक्टर हिंदुस्तान में भले ही तेजी से विकास कर रहा हो, लेकिन रेलवे यातायात का सबसे प्रमुख साधन है।औनलाइन टिकट कटवाने के नियमों के बारे में आप जरूर जानते होंगे। जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट प्रातः काल 8 बजे खुलती है। AC तत्काल के लिए टाइमिंग 10 बजे व नॉन-AC तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट 11 बजे खुलती है। कोई भी टिकट 120 दिन से पहले नहीं बुक नहीं किया जा सकता है।टिकट में धांधली को रोकने के लिए IRCTC लगातार नियमों में परिवर्तन करते रहता है। बता दें, एक उपभोक्ता लॉगिन से प्रातः काल 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल एक बुकिंग किया जा सकता है। दूसरी बुकिंग के लिए पहले लॉग-आउट करना होगा। दोबारा लॉगिन कर टिकट बुकिंग किया जा सकता है।
नए नियम के मुताबिक,
1. एक उपभोक्ता आईडी से प्रातः काल 8 से 10 के बीच केवल दो टिकट बुक किए जा सकते हैं। 2. प्रातः काल 10 से 12 के बीच दो तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं।
3. एक उपभोक्ता आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक किए जा सकते हैं।
4. शुरुआती के 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।