Breaking News

सदन में नजर आया उत्सव जैसा माहौल,सांसद आये अपनी पारंपरिक वेशभूषा में,देखे तस्वीरे…

 17वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में उत्सव जैसा माहौल नजर आया. कई सांसद अपनी पारंपरिक वेशभूषा के कारण आकर्षण का केन्द्र रहे.पहली बार लोकसभा पहुंचीं फिल्मी हस्तियों पर भी नेताओं की नजरें टिकी रहीं. सदन के पहले दिन सत्तापक्ष के कई मेम्बर भगवामय दिखे. वहीं, बिहार से बीजेपी के दो मेम्बर गोपाल ठाकुर  अशोक कुमार यादव मैथिली पोशाक पहनकर आए.गोपालजी ठाकुर ने मिथिला की पहचान पीले रंग की धोती, कुर्ता  जैकेट पहन रखा था. उनके सिर पर मिथिला के सम्मान का प्रतीक पाग  गले में गमछा था. दोनों पर मिथिला पेंटिंग बनी थी. असम के ज्यादातर सदस्यों ने असमी गमछा ओढ़ रखा था. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने उत्तरीय डाल रखा था. इन पर पार्टी के मुखिया जगनमोहन रेड्डी की तस्वीर थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थानी पगड़ी पहने हुए थे. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर हमेशा की तरह भगवा में दिखीं.

About News Room lko

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...