Breaking News

प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा ने राजकीय आईटीआई लखनऊ का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास सुभाष चन्द्र शर्मा ने राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से बातचीत की। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण का फीडबैक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से लिया। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है।

प्रमुख सचिव ने युवाओं को बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रत्येक राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने युवाओं को एक शिक्षक के रूप में पढ़ाया। प्रमुख सचिव ने आईटीआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप न्यू एज कोर्स के बारे में युवाओं को बताया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि युवाओं को नयी तकनीकों में हुनरमंद बनाया जाय, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निरीक्षण के दौरान निदेशक (प्राविधिक) प्रादेशिक स्टॉफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र अलीगंज डीके सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगंज आरएन त्रिपाठी तथा ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां उपस्थित थे। प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा ने राजकीय आईटीआई लखनऊ का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...