मॉनसून में अपनी, घर की व घर में रखी चीजों की स्वास्थ्य बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है. देखभाल में जरा-सी भी चूक होने पर लोग बीमार हो जाते हैं, घर में सीलन व तमाम चीजों में फंगस लग जाती है. बारिश में खुद की व चीजों की देखभाल के बारे में एक्सपर्ट से बात करके पूरी जानकारी दे रहे हैं
* कीड़े मकौड़ों को रखें दूर
1. मक्खियों व कीड़ों को ऐसे रखें दूर
मॉनसून में दिन में मक्खियां तो रात में कीड़े परेशान करते हैं. रात के समय घर में रोशनी जली होने पर तरह-तरह के कीट-पतंगे आने प्रारम्भ हो जाते हैं. कीड़े-मकोड़े व कीट-पतंगों को घर से दूर रखने के लिए बेहतर है कि पेस्ट कंट्रोल करवाएं. अगर आपके घर में इनकी समस्या सिर्फ बरसात के सीजन में ही होती है तो इन्हें इस तरह से दूर रखा जा सकता है:
ऐसे रुकेंगे मक्खी-मच्छर व चींटी
– मक्खियों को रोकने के लिए घर को साफ व सूखा रखें. पानी में फिनायल या बाजार में मिलने वाले फ्लोर क्लीनर जैसे लाइज़ोल, डिटॉल, डोमेक्स आदि मिलाकर फर्श को धोएं व फिर उसे सूखने दें.
– अगर किसी प्रकार का मीठा घर में कहीं गिर जाता है तो उसे गीले कपड़े से तुरंत साफ कर दें.
– कहीं पर पानी इकट्ठा न रहने दें. ऐसी स्थान पर ही डेंगू का मच्छर पनपता है. अगर पानी निकालना संभव न हो तो उसमें केरोसिन तेल की कुछ बूंदें डाल दें ताकि डेंगू का मच्छर पनप न सके. अगर एक लीटर पानी भरा है तो वहां केरोसिन तेल की दो बूंदें डालना बहुत ज्यादा है.
– अगर घर में गमले हैं तो उनके नीचे की स्थान सूखी रखें. ट्रे में जमा पानी निकाल दें. वहीं गमले व पौधों की भी साफ-सफाई भी रखें. कूलर का पानी हर सप्ताह बदलें.