देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को एक हादसे से लोगों में दहशत है। जानकारी के अनुसार डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है। बताया जा रहा है कि 40 से 50 लोग इमारत में फंसे हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी है। एनडीआरएफ के मुताबिक संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वृहत मुंबई कॉर्पोरेशन ने बताया कि सुबह 11 बजे डोंगरी के टांडेल गली में केशरबाई नाम की बील्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है। गौरतलब है कि दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें 12 जवानों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।