Breaking News

अमेरिका के एक शॉपिंग मॉल में हुई आक्रामक फायरिंग, हमले में 20 लोगों ने गवाई जान

अमेरिका के टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुई फायरिंग में कम से कम 20 लोगों की जान चले गई है, जबकि 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एल पासो स्थित मॉल में शनिवार को इस घटना के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने बताया है कि फायरिंग में लगभग 20 लोग मारे गए हैं, जबकि 26 लोग घायल हैं.

इस मुद्दे की जाँच कर रही एजेंसी के मुताबिक इस वारदात के पीछे घृणा क्राइम एक वजह हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास में उपस्थित राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के जरिए इस वारदात से सम्बंधित पल-पल की जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने लोकल मीडिया से बात करते हुए 15-20 लोगों के गोली लगने की पुष्टि की थी.

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने लोकल लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी है. इससे पहले जून के आखिरी हफ्ते में भी टेक्सास में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं थी. लोकल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस घटना में एक आदमी की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए थे.

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...