मार्केट में अपनी स्थान बनाए रखने के लिए वोडाफोन लगातार नए नए प्लान्स लेकर आ रहा है। इसीलिए इसके ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स 500 रुपये से कम हैं। वोडाफोन का 229 रुपये का प्लान इसमें बहुत ज्यादा बेहतर है। वोडाफोन के इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैधता व हर महीने 56 जीबी डेटा मिलेगा।
वोडोफोन 229 प्लान की डिटेल-
वोडाफोन के इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी टॉकटाइम के साथ-साथ रोज़ाना 2 जीबी डेटा मिलेगा। इन बेनिफिट्स के अतिरिक्त यूज़र्स को 100 एमएमएस भी रोज़ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, मूवी की भी तमाम सुविधाएं पा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले वोडाफोन 255 रुपये का प्लान लेकर आया था जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। अब उसकी सारी खूबियां 229 वाले प्लान में आ गई हैं। इसलिए माना जा सकता है कि वोडाफोन ने 229 के प्लान में 255 वाली सारी खूबियां डाल दी हैं।
वोडाफोन का 16 रुपये का रिचार्ज-
करीब एक महीने पहले वोडाफोन 16 रुपये का फिल्मी रिचार्ज प्लान लेकर आया था। इसमें यूज़र्स के लिए 1 जीबी का डेटा व एक दिन की वैधता मिलती थी। इस पैक को प्रयोग करके वोडाफोन यूज़र्स अपने डेटा पैक बूस्ट कर सकते थे।
वोडाफोन के दूसरे ऑफर्स-
इन सबके अतिरिक्त वोडाफोन के दूसरे ऑफर्स भी बहुत ज्यादा कार्य के हैं। अगर बात करें यूथ ऑफर की तो इसके तहत 18 से 24 वर्ष के युवकों को अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप के लिए 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। अमेज़न प्राइम का चार्ज इस वक्त 999 है। इस प्लान के तहत यूज़र्स को इसकी मेंबरशिप 499 रुपये में मिलती है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को माय वोडाफोन ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद इस ऑफर की डिटेल वाले टैब पर क्लिक करना होगा।