उन्नाव। कानपुर से लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन पुल से गुजर रही थी और कोच में सवार एक सिपाही ने गंगा में छलांग लगा दी। यात्रियों का शोर सुनकर घाट किनारे बैठे गोताखोर भी नदी में कूद गए और अचेत हालत में उसे बाहर निकाला। गंगाघाट चौकी इंचार्ज ने से उसे अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एलकेएम पैसेंजर ट्रेन
शनिवार की सुबह कानपुर से लखनऊ के लिए एलकेएम पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी। पूर्वाह्न करीब 11ः15 बजे ट्रेन गंगा नदी पुल से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चलती ट्रेन से दरवाजे के पास खड़े एक सिपाही ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और शोर मचाना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही लोको पायलट और गार्ड ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। केबिनमैन ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ कंट्रोल को मैसेज किया गया तो रेलवे में घटना को लेकर खलबली मच गई।